तिरुवनंतपुरम, 10 नवंबर केरल में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 6,010 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 4,95,712 हो गए।
राज्य में कोविड-19 से 28 और मरीजों की मौत होने के बाद मृतकों की संख्या 1,742 पर पहुंच गई।
स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने एक विज्ञप्ति में कहा कि कोविड-19 के 6,698 और मरीज ठीक हो गए जिसके बाद ठीक होने वाले लोगों की संख्या 4,15,158 हो गई।
वर्तमान में राज्य में 78,694 मरीजों का इलाज चल रहा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।