मिजोरम में कोविड-19 के 600 नए मामले, एक मरीज की मौत

By भाषा | Published: August 18, 2021 02:00 PM2021-08-18T14:00:11+5:302021-08-18T14:00:11+5:30

600 new cases of Kovid-19 in Mizoram, one patient died | मिजोरम में कोविड-19 के 600 नए मामले, एक मरीज की मौत

मिजोरम में कोविड-19 के 600 नए मामले, एक मरीज की मौत

मिजोरम में बुधवार को कोविड-19 के 600 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 49,950 हो गई। वहीं एक और मरीज की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 185 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नए संक्रमित मरीजों में 133 से ज्यादा बच्चे और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के दो कर्मी शामिल हैं। इस पूर्वोत्तर राज्य में फिलहाल 9,084 मरीजों का उपचार चल रहा है और 40,681 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। अधिकारी ने बताया कि आइजोल जिले से सबसे ज्यादा 312 मामले सामने आए हैं। इसके बाद कोलासिब से 88 और मामित से 42 मामले सामने आए। राज्य में स्वस्थ होने की दर 81.44 फीसदी और मृत्यु दर 0.37 फीसदी है। राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी लालजवामी ने बताया कि मंगलवार तक 6.47 लाख लोगों को टीके की खुराक दी गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 600 new cases of Kovid-19 in Mizoram, one patient died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Health Department