आईएफएस अधिकारी के कब्जे से 60 लाख रुपये नकद, सोने के गहने बरामद

By भाषा | Published: November 27, 2020 12:41 PM2020-11-27T12:41:16+5:302020-11-27T12:41:16+5:30

60 lakhs cash, gold ornaments recovered from IFS officer's possession | आईएफएस अधिकारी के कब्जे से 60 लाख रुपये नकद, सोने के गहने बरामद

आईएफएस अधिकारी के कब्जे से 60 लाख रुपये नकद, सोने के गहने बरामद

भुवनेश्वर, 27 नवंबर ओडिशा में भ्रष्टाचार निरोधी दल के अधिकारियों ने ओडिशा कैडर के एक आईएफएस अधिकारी अभय कांत पाठक के कब्जे से 800 ग्राम सोने के आभूषण,60 लाख नकद, महंगी गाड़ियां और भारी जमापूंजी बरामद की। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में यह जानकारी मिली।

ओडिशा पुलिस की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ने अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक, योजना, कार्यक्रम और वनीकरण के रूप में तैनात भारतीय वन सेवा के अभय कांत पाठक पर आय से अधिक संपत्ति के आरोपों की जांच के संबंध में विभिन्न स्थानों की तलाशी ली।

विज्ञप्ति के अनुसार,‘‘घर की तलाशी और बाद में पूछताछ के दौरान अब तक करीब 60 लाख रुपये की नकदी मिली है। इसके अलावा तलाशी के दौरान 800 ग्राम वजनी सोने के गहने मिले हैं। 23 लाख रुपये के सोने के गहनों की खरीद से संबंधित और दस्तावेज भी मिले हैं।”

विज्ञप्ति के मुताबिक, यह भी पता लगाया गया है कि उनके बेटे के बैंक खातों में करीब 9.4 करोड़ रुपये की नकदी जमा की गई है, जिसमें से भुवनेश्वर में लगभग 8.4 करोड़ रुपये जमा किए गए हैं।

उनके बेटे के नाम पर मर्सिडीज, बीएमडब्ल्यू, टाटा हैरियर और तीन महंगी यामाहा एफजेडएस मोटरसाइकिल जैसे महंगे वाहन पंजीकृत पाए गए हैं, जो और महंगे वाहनों को किराए पर भी ले रहा था।

पाठक किसी भी टिप्पणी के लिए मौके पर मौजूद नहीं थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 60 lakhs cash, gold ornaments recovered from IFS officer's possession

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे