ओडिशा में कोविड-19 के 582 नये मामले सामने आए, इनमें 83 बच्चे

By भाषा | Updated: October 7, 2021 16:26 IST2021-10-07T16:26:49+5:302021-10-07T16:26:49+5:30

582 new cases of Kovid-19 were reported in Odisha, out of which 83 children | ओडिशा में कोविड-19 के 582 नये मामले सामने आए, इनमें 83 बच्चे

ओडिशा में कोविड-19 के 582 नये मामले सामने आए, इनमें 83 बच्चे

भुवनेश्वर, सात अक्टूबर ओडिशा में कोविड-19 के 582 नये मामले सामने आए, जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 10, 29,994 हो गई। नए मामलों में 83 बच्चे और किशोर हैं। वहीं बृहस्पतिवार को राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से सात लोगों की मौत हुई है।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी के अनुसार, राज्य में अभी तक संक्रमण से 8,234 लोगों की मौत हुई है।

उन्होंने बताया कि शून्य से 18 साल आयु वर्ग के शिशुओं/बच्चों/किशोरों में संक्रमण की दर आज 14.26 प्रतिशत है जोकि बुधवार को 13.49 प्रतिशत थी।

संक्रमण के 582 नये मामलों में से 337 पृथकवास केन्द्रों से आए हैं जबकि 245 स्थानीय लोगों के बीच संक्रमण के हैं।

खुर्दा जिले में सबसे ज्यादा 282 नये मामले आए हैं। राजधानी भुवनेश्वर इसी जिले का हिस्सा है।

उन्होंने बताया कि पांच जिलों बौद्ध, मल्कानगिरि, नौपाड़ा, रायगड़ा और अंगुल से पिछले 24 घंटों में किसी के संक्रमित होने की सूचना नहीं है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 582 new cases of Kovid-19 were reported in Odisha, out of which 83 children

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे