तमिलनाडु में कोरोना वायरस के 569 नए मामले, चार की मौत

By भाषा | Updated: March 9, 2021 22:22 IST2021-03-09T22:22:30+5:302021-03-09T22:22:30+5:30

569 new cases of corona virus in Tamil Nadu, four killed | तमिलनाडु में कोरोना वायरस के 569 नए मामले, चार की मौत

तमिलनाडु में कोरोना वायरस के 569 नए मामले, चार की मौत

चेन्नई, नौ मार्च तमिलनाडु में मंगलवार को कोरोना वायरस के 569 नए मरीजों की पुष्टि हुई तथा चार संक्रमितों की मौत हुई।

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इसके बाद कुल मामले 8,56,246 पहुंच गए हैं जबकि मृतकों का आंकड़ा 12,525 हो गया है।

विभाग ने एक बुलेटिन में बताया कि 510 मरीज संक्रमण से उबरे हैं जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 8,39,138 पहुंच गई है।

उसमें बताया गया है कि राज्य में 4,073 मरीज संक्रमण का इलाज करा रहे हैं।

चेन्नई में 236 नए मामले आए हैं। राजधानी में अबतक 2,37,444 लोग संक्रामक बीमारी से संक्रमित हो चुके हैं।

चेन्नई में 4,169 संक्रमितों की मौत हुई है।

चेन्नई में आज तीन संक्रमितों की मौत हुई है जबकि मदुरै में एक मरीज ने दम तोड़ा है।

इस बीच, द्रमुक प्रमुख एमके स्टालिन ने शहर के एक निजी अस्पताल में कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक ली।

सूत्रों ने बताया कि स्टालिन के साथ उनकी पत्नी दुर्गा ने भी कावेरी अस्पताल में टीके की पहली खुराक लगवाई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 569 new cases of corona virus in Tamil Nadu, four killed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे