पिछले साल भारतीय छात्रों को 56,000 वीजा जारी किये गये: ब्रिटिश मंत्री

By भाषा | Updated: June 30, 2021 22:30 IST2021-06-30T22:30:01+5:302021-06-30T22:30:01+5:30

56,000 visas issued to Indian students last year: British minister | पिछले साल भारतीय छात्रों को 56,000 वीजा जारी किये गये: ब्रिटिश मंत्री

पिछले साल भारतीय छात्रों को 56,000 वीजा जारी किये गये: ब्रिटिश मंत्री

नयी दिल्ली, 30 जून ब्रिटेन की गृह मंत्री प्रीति पटेल ने बुधवार को कहा कि उनके देश ने 2020 में भारतीय छात्रों को 56,000 वीजा जारी किये हैं, जिसमें इससे पिछले साल की तुलना में 13 प्रतिशत इजाफा किया गया है।

वह इंडिया ग्लोबल फोरम में ‘ग्लोबल लीडरशिप - विमन फर्स्ट: रेडिकल एक्शन्स इन द पोस्ट-पैंडेमिक एरा’ विषय पर एक सत्र को संबोधित कर रही थीं।

उन्होंने कहा, ‘‘पिछले साल हमने भारतीय छात्रों को 56,000 वीजा जारी किये थे। इससे पिछले साल की तुलना में इसमें 13 प्रतिशत का इजाफा किया गया और वह भी महामारी के समय में। अध्ययन के बाद काम के लिए भी एक कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है। ब्रिटेन भारतीय विद्यार्थियों के लिए ऐसी जगह होगा जहां वे आएं और पढ़ें तथा काम भी करते हुए लंबे समय तक योगदान दें।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 56,000 visas issued to Indian students last year: British minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे