नयी दिल्ली, नौ नवंबर दिल्ली में सोमवार को कोविड-19 संक्रमण के कारण 70 से अधिक मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 7,060 पहुंच गई जबकि इस महामारी के 5,023 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा 4.4 लाख से अधिक पहुंच गया।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक बुलेटिन के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को 71 मरीजों की मौत हो गई।
बुलेटिन के अनुसार 39,115 नमूनों की जांच करने के बाद कोविड-19 संक्रमण के 5,023 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल आंकड़ा 4,43,552 पहुंच गया।
दिल्ली में संक्रमित होने की दर 12.84 प्रतिशत हो गई है।
बुलेटिन के अनुसार राजधानी में फिलहाल 39,795 मरीजों का इलाज चल रहा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।