पुडुचेरी में कोविड-19 के 50 नए मामले, एक व्यक्ति की मौत

By भाषा | Updated: December 18, 2020 11:59 IST2020-12-18T11:59:32+5:302020-12-18T11:59:32+5:30

50 new cases of Kovid-19 in Puducherry, one person dead | पुडुचेरी में कोविड-19 के 50 नए मामले, एक व्यक्ति की मौत

पुडुचेरी में कोविड-19 के 50 नए मामले, एक व्यक्ति की मौत

पुडुचेरी, 18 दिसंबर पुडुचेरी में कोविड-19 के 50 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 37,670 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण निदेशक एस मोहन कुमार ने एक विज्ञप्ति में बताया कि पिछले 24 घंटे में 50 नए मामलों की जानकारी मिली। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में 78 वर्षीय एक मरीज की मौत भी हो गई और मृतकों की संख्या बढ़कर 623 पर पहुंच गई।

अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को 38 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। केंद्रशासित प्रदेश में मृत्यु दर और स्वस्थ होने की दर क्रमश: 1.65 फीसदी और 97.51 फीसदी है। अभी यहां 316 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 36,731 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 50 new cases of Kovid-19 in Puducherry, one person dead

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे