महाराष्ट्र के पुणे में कोरोना वायरस संक्रमण के 4,965 नए मामले
By भाषा | Updated: March 18, 2021 23:35 IST2021-03-18T23:35:12+5:302021-03-18T23:35:12+5:30

महाराष्ट्र के पुणे में कोरोना वायरस संक्रमण के 4,965 नए मामले
पुणे, 18 मार्च महाराष्ट्र के पुणे जिले में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4,965 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 4,53,532 हो गए।
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि कोविड-19 से 31 और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 9,486 हो गई है। उन्होंने बताया कि पड़ोस के जिले पिंपरी चिंचवड़ में संक्रमण के 1,296 नए मामले सामने आए जिसके बाद वहां कुल मामले बढ़कर 1,18,192 हो गए।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।