गोवा में कोरोना वायरस संक्रमण के 47 नए मामले
By भाषा | Updated: October 28, 2021 22:27 IST2021-10-28T22:27:22+5:302021-10-28T22:27:22+5:30

गोवा में कोरोना वायरस संक्रमण के 47 नए मामले
पणजी, 28 अक्टूबर गोवा में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 47 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,78,016 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं हुई और अब तक इस घातक वायरस के कारण 3,363 मरीजों की मौत हो चुकी है।
अधिकारी ने बताया कि गोवा में 64 और मरीजों के ठीक होने के साथ ही अब तक 1,74,216 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं जबकि उपचाराधीन रोगियों की संख्या 437 है।
उन्होंने बताया कि गोवा में अब तक 14,60,982 नमूनों की जांच की जा चुकी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।