तेलंगाना में कोविड-19 के 465 नये मामले, चार मरीजों की मौत

By भाषा | Updated: July 11, 2021 19:52 IST2021-07-11T19:52:53+5:302021-07-11T19:52:53+5:30

465 new cases of Kovid-19 in Telangana, four patients died | तेलंगाना में कोविड-19 के 465 नये मामले, चार मरीजों की मौत

तेलंगाना में कोविड-19 के 465 नये मामले, चार मरीजों की मौत

हैदराबाद, 11 जुलाई तेलंगाना में रविवार को कोविड-19 के 465 नये मामले सामने आने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,31,683 हो गयी जबकि चार और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 3,729 पर पहुंच गयी। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी।

बुलेटिन के मुताबिक ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम में सर्वाधिक 70 नये मामलों की पुष्टि हुई जबकि करीमनगर में 42 और सूर्यापेट में संक्रमण के 33 नये मामले सामने आए।

तेलंगाना में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 869 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 6,17,638 हो गयी। बुलेटिन के अनुसार राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 10,316 हो गयी है।

तेलंगाना में अब तक कुल 1,97,60,171 नमूनों की कोविड-19 जांच हो चुकी है, जिसमें से 65,607 नमूनों की जांच बीते 24 घंटे में हुई। बुलेटिन के मुताबिक तेलंगाना में संक्रमण से ठीक होने की दर 97.77 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 0.59 प्रतिशत बनी हुई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 465 new cases of Kovid-19 in Telangana, four patients died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे