केरल में कोविड-19 के 4,450 नए मामले, 161 मरीजों की मौत

By भाषा | Updated: December 5, 2021 18:57 IST2021-12-05T18:57:48+5:302021-12-05T18:57:48+5:30

4,450 new cases of Kovid-19 in Kerala, 161 patients died | केरल में कोविड-19 के 4,450 नए मामले, 161 मरीजों की मौत

केरल में कोविड-19 के 4,450 नए मामले, 161 मरीजों की मौत

तिरुवनंतपुरम, पांच दिसंबर केरल में रविवार को कोविड-19 के 4,450 नए मामले आए और 161 लोगों की मौत हो गयी, जिससे संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 51,54,092 हो गयी जबकि मृतकों की संख्या 41,600 पर पहुंच गयी।

एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, जिन 161 मरीजों की मौत हुई है उनमें से 23 की मौत पिछले कुछ दिनों में और 138 मौतों को केंद्र के नए दिशा निर्देशों और उच्चतम न्यायालय के निर्देशों के आधार पर प्राप्त अपीलों के बाद जोड़ा गया है।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि शनिवार से लेकर अब तक 4,606 और लोगों के संक्रमण मुक्त होने से इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या 50,80,211 पर पहुंच गयी और उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 43,454 रह गयी।

राज्य के 14 जिलों में तिरुवनंतपुरम में सबसे अधिक 791 नए मामले आए। इसके बाद एर्नाकुलम में 678 और कोझीकोड में 523 नए मामले आए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 4,450 new cases of Kovid-19 in Kerala, 161 patients died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे