गौतमबुद्ध नगर में एक दिन में कोरोना वायरस के 42 नए मामले, 85 मरीज ठीक हुए

By भाषा | Updated: December 18, 2020 11:56 IST2020-12-18T11:56:44+5:302020-12-18T11:56:44+5:30

42 new corona virus cases in a day in Gautam Budh Nagar, 85 patients were cured | गौतमबुद्ध नगर में एक दिन में कोरोना वायरस के 42 नए मामले, 85 मरीज ठीक हुए

गौतमबुद्ध नगर में एक दिन में कोरोना वायरस के 42 नए मामले, 85 मरीज ठीक हुए

नोएडा, 18 दिसंबर जनपद गौतमबुद्ध नगर में एक दिन में कोरोना वायरस से संक्रमित 42 मरीज पाए गए जबकि शुक्रवार सुबह तक 85 मरीजों को उपचार के बाद ठीक होने पर अस्पतालों से छुट्टी मिली। जनपद में कोविड-19 की वजह से अब तक 86 लोगों की मौत हो चुकी है।

जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि शुक्रवार सुबह तक कोरोना वायरस से संक्रमित 42 मरीज मिले जबकि 24 घंटे के भीतर 85 मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं। उन्होंने बताया कि यहां के विभिन्न अस्पतालों में 717 मरीजों का उपचार चल रहा है।

जिला निगरानी अधिकारी ने बताया कि जनपद में संक्रमण के कुल 24,424 मामले हैं तथा अब तक 23,621 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं संक्रमण की वजह से 86 लोगों की मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि कुल 5,96,791 नमूने कोविड-19 जांच के लिए भेजे गए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 42 new corona virus cases in a day in Gautam Budh Nagar, 85 patients were cured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे