ओडिशा में दो एटीएम मशीनों से 42 लाख रुपये की लूट

By भाषा | Updated: February 3, 2021 19:32 IST2021-02-03T19:32:24+5:302021-02-03T19:32:24+5:30

42 lakh robbed from two ATM machines in Odisha | ओडिशा में दो एटीएम मशीनों से 42 लाख रुपये की लूट

ओडिशा में दो एटीएम मशीनों से 42 लाख रुपये की लूट

केंद्रपाड़ा, तीन फरवरी ओडिशा के केंद्रपाड़ा जिले में अज्ञात बदमाशों ने दो एटीएम मशीनों को तोड़ कर 42 लाख रुपये की राशि लूट ली। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना मंगलवार रात अउल पुलिस थाना क्षेत्र के पात्रपुर और नियालहाट गांव में हुई। उन्होंने बताया कि अपराधियों ने सीसीटीवी कैमरे को नुकसान पहुंचाया और गैस कटर का इस्तेमाल करते हुए एटीएम की तिजोरी को तोड़ दिया। मामले की जांच जारी है।

केंद्रपाड़ा के एसडीपीओ रंजन कुमार डे ने कहा, ‘‘ यह एटीएम के रखरखाव की तकनीकी जानकारी रखनेवाले पेशेवर अपराधियों का काम है। दोनों ही मामलों के पीछे एक ही गिरोह का हाथ होने का संदेह है। इसमें राज्य के बाहर के अपराधियों की भूमिका भी हो सकती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 42 lakh robbed from two ATM machines in Odisha

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे