हरियाणा में कोविड-19 के 408 नए मामले, संक्रमण से चार और लोगों की जान गई
By भाषा | Updated: December 25, 2020 22:52 IST2020-12-25T22:52:38+5:302020-12-25T22:52:38+5:30

हरियाणा में कोविड-19 के 408 नए मामले, संक्रमण से चार और लोगों की जान गई
चंडीगढ़, 25 दिसंबर हरियाणा में शुक्रवार को कोविड-19 के 408 नए मामले सामने आने से संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2,60,153 हो गए, जबकि बीमारी से चार और लोगों की मौत होने से राज्य में मृतकों की संख्या 2,858 हो गई।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी दैनिक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई।
बुलेटिन के अनुसार, गुरुग्राम में कोविड-19 के 81 और फरीदाबाद में 61 नए मामले सामने आए हैं।
इसमें कहा गया है कि राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या वर्तमान में 4,750 है।
बुलेटिन में कहा गया है कि राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर 97.08 प्रतिशत है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।