सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के लिए 4071.23 करोड़ रुपये का आवंटन
By भाषा | Updated: February 1, 2021 22:13 IST2021-02-01T22:13:54+5:302021-02-01T22:13:54+5:30

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के लिए 4071.23 करोड़ रुपये का आवंटन
नयी दिल्ली, एक फरवरी केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को पेश केंद्रीय बजट में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के लिए वित्तीय वर्ष 2021-2022 के लिए 4071.23 करोड़ रुपये के आवंटन की घोषणा की। इस हिसाब से पिछले वर्ष की तुलना में इसके लिए 303 करोड़ रुपये की कमी हुई है।
प्रसार भारती को आवंटन पिछले वित्त वर्ष में आवंटित 2889.36 करोड़ रुपये से घटाकर 2640.11 करोड़ रुपये कर दिया गया है।
हालांकि, प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया और फिल्म्स एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एफटीआईआई) जैसे अन्य स्वायत्त निकायों के लिए बजट बढ़ा है। पीसीआई को इस बार 20 करोड़ रुपये मिले है, उसे 2020-21 में 8.9 करोड़ रुपये मिले थे। वहीं एफटीआईआई को इस बार 58.58 करोड़ रुपये मिले है जिसे पिछले वित्त वर्ष 49.40 करोड़ रुपये मिले थे।
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन के लिए सरकार ने 65 करोड़ रुपये निर्धारित किये हैं, जिसे 2020-21 के लिए 61.30 करोड़ रुपये आवंटित किये गए थे।
बजट में, सामाजिक सेवा मद में प्रसारण के लिए आवंटन 3218.56 करोड़ रुपये से घटकर 2921.11 करोड़ रुपये हो गया है। सूचना एवं प्रचार के लिए कुल 971.26 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।
सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बजट को ‘‘दूरंदेशी’’ बताया और कहा कि भारत ने न केवल कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई जीती बल्कि समृद्धि की ओर भी अग्रसर हुआ।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।