एसजीपीसी का फैसला, गुरु साहब के शताब्दी समारोहों में प्रधानमंत्री मोदी को बुलावा नहीं, जानिए क्या है कारण

By बलवंत तक्षक | Updated: January 7, 2021 12:30 IST2021-01-07T12:28:54+5:302021-01-07T12:30:28+5:30

केंद्रीय कृषि कानूनों की वजह से पंजाब के किसानों का खासा नुकसान हो रहा है. उसे देखते हुए इस बार श्री गुरु तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाश पर्व के मौके पर पीएम मोदी को बतौर अतिथि आमंत्रित नहीं किया जा सकता.

400th Parkash Parv pm narendra modi SGPC's decision no invitation to for upcoming centenary farmers protest | एसजीपीसी का फैसला, गुरु साहब के शताब्दी समारोहों में प्रधानमंत्री मोदी को बुलावा नहीं, जानिए क्या है कारण

प्रधानमंत्री मोदी से अपील की है कि गुरु द्वारा श्री करतारपुर साहब कॉरिडोर जल्द से जल्द खोला जाए. (file photo)

Highlightsवर्ष 1999 में खालसा पंथ के त्रि-शताब्दी समारोह से शुरू हुए शताब्दी समारोहों में प्रधानमंत्री मोदी शामिल होते रहे हैं.सिखों के 9वें गुरु श्रीगुरु तेग बहादुर साहब जी के 400वें प्रकाश पर्व सहित अन्य शताब्दी समारोहों में प्रधानमंत्री को नहीं बुलाया जाएगा. बीबी जागीर कौर ने ही मोदी को सिरोपा देकर सम्मानित किया था.

चंडीगढ़ः  शिरोमणि गुरु द्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) ने फैसला लिया है कि गुरु साहब के शताब्दी समारोहों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को न्योता नहीं भेजा जाएगा. यह घोषणा एसजीपीसी अध्यक्ष बीबी जागीर कौर ने कार्यकारिणी की बैठक के बाद की.

ताजा निर्णय के तहत सिखों के 9वें गुरु श्रीगुरु तेग बहादुर साहब जी के 400वें प्रकाश पर्व सहित अन्य शताब्दी समारोहों में प्रधानमंत्री को नहीं बुलाया जाएगा. हालांकि इससे पूर्व वर्ष 1999 में खालसा पंथ के त्रि-शताब्दी समारोह से शुरू हुए शताब्दी समारोहों में प्रधानमंत्री मोदी शामिल होते रहे हैं.

बीते वर्ष भी गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व पर एसजीपीसी की ओर से सुल्तानपुर लोधी में आयोजित समागम में प्रधानमंत्री शामिल हुए थे. वहां स्वयं बीबी जागीर कौर ने ही मोदी को सिरोपा देकर सम्मानित किया था. यह पहला अवसर होगा, जब प्रधानमंत्री गुरु साहब के शताब्दी समारोहों में आमंत्रित नहीं किए जाएंगे.

बता दें कि केंद्र सरकार ने भी श्री गुरु तेग बहादुर साहब जी के 400वें प्रकाश पर्व के भव्य आयोजन के लिए 70 सदस्यीय उच्चस्तरीय कमेटी का गठन किया है. करतापुर साहब कॉरिडोर खोलें बीबी जागीर कौर ने प्रधानमंत्री मोदी से अपील की है कि गुरु द्वारा श्री करतारपुर साहब कॉरिडोर जल्द से जल्द खोला जाए.

उन्होंने कहा कि केंद्र को संगत की भावनाओं को समझना होगा. कॉरिडोर कोविड महामारी के कारण अस्थायी रूप से बंद किया गया था लेकिन अब हालात पहले से बेहतर हैं. देश के सभी धार्मिक स्थानों पर श्रद्धालु पहुंच रहे हैं, ऐसे में कॉरिडोर भी खोल दिया जाना चाहिए.

ननकाना साहब जाएगा जत्था श्री ननकाना साहब के शताब्दी समारोह पर श्रद्धालुओं का जत्था पाकिस्तान जाएगा. इस जत्थे में एसजीपीसी के सदस्य भी शामिल होंगे. गुरु द्वारा श्री ननकाना साहब में बड़ा समागम अयाोजित किया जाना है. इसी शताब्दी समारोह से जुड़ा समागम अमृतसर में भी होगा. एसजीपीसी और पंजाब सरकार मिलकर शताब्दी समारोह का आयोजन करेगी. धार्मिक समागम सिख पंथ की ओर से किए जाने हैं. इसके लिए कार्यक्रमों की रूपरेखा जल्दी ही तैयार कर ली जाएगी.

Web Title: 400th Parkash Parv pm narendra modi SGPC's decision no invitation to for upcoming centenary farmers protest

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे