बंगाल के एक मंदिर से 400 साल पुरानी मूर्ति की चोरी

By भाषा | Updated: January 18, 2021 23:06 IST2021-01-18T23:06:17+5:302021-01-18T23:06:17+5:30

400 year old idol stolen from a temple in Bengal | बंगाल के एक मंदिर से 400 साल पुरानी मूर्ति की चोरी

बंगाल के एक मंदिर से 400 साल पुरानी मूर्ति की चोरी

दिगनगर (पश्चिम बंगाल), 14 जनवरी पश्चिम बंगाल में नादिया जिले में सोमवार को एक मंदिर से भगवान वासुदेव की 400 साल पुरानी मूर्ति तथा 200 ग्राम सोने एवं चांदी के गहनों को चुरा लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति 242 पुराने इस मंदिर में घुस आये और वे मूतिं एवं अन्य महंगी चीजें लेकर चंपत हो गये।

स्थानीय लोगों का दावा है कि मंदिर को सरकार ने अधिग्रहीत किया था और उसकी रखवाली नहीं हो रही थी।

इस मंदिर का निर्माण कृष्णानगर के राजपरिवार ने 1779 में कराया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 400 year old idol stolen from a temple in Bengal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे