गंगटोक, 26 सितंबर सिक्किम में 40 और लोगों के कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने के बाद रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 31,266 हो गए।
इसके साथ ही महामारी से एक और मरीज की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 386 पर पहुंच गई। एक स्वास्थ्य बुलेटिन में यह जानकारी सामने आई।
ईस्ट सिक्किम में 28, वेस्ट सिक्किम में 10 और साउथ सिक्किम में दो नए मामले सामने आए। सिक्किम में अभी 612 मरीज उपचाराधीन हैं और अब तक 29,955 लोग कोविड-19 से संक्रमित होने के बाद ठीक हो चुके हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।