राजधानी एक्सप्रेस से बरामद हुआ 40 किलो गांजा

By भाषा | Updated: March 7, 2021 23:52 IST2021-03-07T23:52:34+5:302021-03-07T23:52:34+5:30

40 kg hemp recovered from Rajdhani Express | राजधानी एक्सप्रेस से बरामद हुआ 40 किलो गांजा

राजधानी एक्सप्रेस से बरामद हुआ 40 किलो गांजा

मथुरा, सात मार्च उत्तर प्रदेश के मथुरा जंक्शन स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल एवं राजकीय रेलवे पुलिस की संयुक्त कार्रवाई दो तस्करों से 40 किग्रा गांजा बरामद किया गया है।

रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के प्रभारी निरीक्षक सीबी प्रसाद एवं राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के निरीक्षक सुबोध कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार को विशाखापट्टन से दिल्ली जा रही 02851 फेस्टीवल स्पेशल ट्रेन से दो यात्रियों पर संदेह होने पर उनकी तलाशी ली गई तो उनके बैगों में 40 किग्रा गांजा बरामद हुआ। वे लोग इसे दिल्ली ले जा रहे थे।

अधिकारियों के अनुसार दोनों तस्करों ने अपनी पहचान कासिम एव्। धीरज जाटव बताई है। दोनों दिल्ली के रहने वाले हैं।

अधिकारियों ने बताया, इस गांजे की कीमत करीब दो लाख रूपये बतायी जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 40 kg hemp recovered from Rajdhani Express

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे