हरियाणा में दो अलग-अलग सड़क हादसों में 4 युवकों की मौत

By भाषा | Updated: April 27, 2021 16:28 IST2021-04-27T16:28:34+5:302021-04-27T16:28:34+5:30

4 youths killed in two separate road accidents in Haryana | हरियाणा में दो अलग-अलग सड़क हादसों में 4 युवकों की मौत

हरियाणा में दो अलग-अलग सड़क हादसों में 4 युवकों की मौत

भिवानी, 27 अप्रैल हरियाणा के चरखी-दादरी जिले में दो सड़क हादसों में 4 युवकों की मौत हो गई। इनमें सोमवार शाम को हुए हादसे के शिकार पांच युवक एक सफारी कार में सवार थे, जो अचानक पेड़ से टकरा गई।

वहीं मंगलवार सुबह घटी दुर्घटना में मारे गए दो दोस्त बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे, जो बेकाबू होकर नाले में गिर गई। अचानक मोटरसाइकल नियंत्रण से बाहर होकर नाले में जा गिरी और इस पर सवार दोनों युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। दौड़ की प्रैक्टिस कर रहे एक युवक ने सूचना दी तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल शुरू की।

मृतकों की पहचान उमरवास निवासी प्रदीप (25) और रावलधी निवासी प्रदीप (35) के रूप में हुई है।

उधर, सोमवार शाम को कस्बा झोझू कलां से आदमपुर डाढ़ी रोड पर गांव कलाली के पास एक सफारी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकरा गई। हादसे में कार सवार दो युवकों की मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 4 youths killed in two separate road accidents in Haryana

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे