37 अवैध बांग्लादेशियों को वापस भेजा, सीएम हिमंत विश्व शर्मा ने किया पोस्ट, अलविदा घुसपैठियों, असम में आपका समय समाप्त

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 23, 2025 13:02 IST2025-09-23T13:00:02+5:302025-09-23T13:02:05+5:30

37 अवांछित मेहमानों को श्रीभूमि सेक्टर से उनके अपने वतन बांग्लादेश वापस भेज दिया गया है।

37 illegal Bangladeshis sent back CM Himanta Biswa Sarma posted Goodbye infiltrators, your time in Assam is over | 37 अवैध बांग्लादेशियों को वापस भेजा, सीएम हिमंत विश्व शर्मा ने किया पोस्ट, अलविदा घुसपैठियों, असम में आपका समय समाप्त

photo-lokmat

Highlightsपुरुषों, महिलाओं और बच्चों की धुंधली तस्वीरें भी साझा कीं। सभी अवांछित मेहमानों के साथ यही बर्ताव किया जाएगा।

गुवाहाटीः असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने मंगलवार को कहा कि 37 अवैध बांग्लादेशियों को असम से ‘‘वापस भेज’’ दिया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी घुसपैठियों से इसी तरह निपटा जाएगा। शर्मा ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘अलविदा घुसपैठियों, असम में आपका समय समाप्त। 37 अवांछित मेहमानों को श्रीभूमि सेक्टर से उनके अपने वतन बांग्लादेश वापस भेज दिया गया है।’’

इसके साथ ही उन्होंने पुरुषों, महिलाओं और बच्चों की धुंधली तस्वीरें भी साझा कीं। उन्होंने लिखा, ‘‘सभी को पहले ही बता दूं -सभी अवांछित मेहमानों के साथ यही बर्ताव किया जाएगा।’’ अभी स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह अभियान कब चलाया गया। शर्मा ने पहले कहा था कि उनकी सरकार राज्य को घुसपैठ मुक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है और हर सप्ताह कम से कम 35-40 लोगों को ‘‘वापस भेजा’’ जा रहा है।

Web Title: 37 illegal Bangladeshis sent back CM Himanta Biswa Sarma posted Goodbye infiltrators, your time in Assam is over

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे