भुवनेश्वर, 29 अक्टूबर ओडिशा में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 365 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 10,40,595 हो गई। इसके अलावा तीन और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 8,325 तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने यह जानकारी दी।
राज्य में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 412, बुधवार को 549, मंगलवार को 433 और सोमवार को 425 नये मामले सामने आये थे। अठारह साल तक की उम्र के बच्चों एवं किशोरों में संक्रमण दर 15.34 फीसदी है और कल यह 12.29 फीसदी थी।
अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 30 जिलों में 365 नए मामले सामने आये जिनमें 212 मामले पृथकवास केंद्रों के हैं। खुर्दा जिले में सबसे अधिक 157 नए मामले सामने आए। कटक में 34 नये मामले सामने आए।
अधिकारी ने कहा कि दैनिक संक्रमण दर 0.54 फीसदी है तथा बृहस्पतिवार को 66,610 नमूनों का परीक्षण कराया गया था जिनमें से 365 नमूनों में संक्रमण की पुष्टि हुई।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने बताया कि शुक्रवार को तीन और मरीजों की जान चले जाने से राज्य में अब तक 8325 लोग इस वायरस के संक्रमण से अपनी जान गंवा चुके हैं। ओडिशा में फिलहाल 4,563 मरीज उपचाराधीन हैं। बृहस्पतिवार को 546 मरीजों के संक्रमण से उबरने के बाद अब तक 10,27,654 कोविड-19 मरीज ठीक हो चुके हैं।
राज्य में अब तक 2.18 करोड़ से अधिक नमूनों की जांच की जा चुकी है। संक्रमण दर 4.76 प्रतिशत है। राज्य में 1,12,34,317 लोग कोविड-19 रोधी टीके की दोनों खुराकें ले चुके हैं। परिवार कल्याण विभाग के निदेशक बिजय कुमार पाणिग्रही ने बताया कि सरकार का 31 दिसंबर तक पात्र लोगों को कम से कम एक खुराक अवश्य देने की योजना है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।