तजाकिस्तान में फंसे झारखंड के 36 मजदूर, लाइन बिछाने के लिए ले गई कंपनी ने रख लिया पासपोर्ट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 14, 2023 07:31 AM2023-02-14T07:31:20+5:302023-02-14T07:35:05+5:30

हजारीबाग की उपायुक्त नैंसी सहाय ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि मजदूरों के फंसे होने की शिकायत मिली है और उनको यथा शीघ्र लाने का प्रयास किया जा रहा है। 

36 Jharkhand labourers stranded in Tajikistan company took them to lay the line kept passport | तजाकिस्तान में फंसे झारखंड के 36 मजदूर, लाइन बिछाने के लिए ले गई कंपनी ने रख लिया पासपोर्ट

तजाकिस्तान में फंसे झारखंड के 36 मजदूर, लाइन बिछाने के लिए ले गई कंपनी ने रख लिया पासपोर्ट

Highlightsफंसे हुए मजदूर सोशल मीडिया के जरिये अपने परिवार से संवाद कर रहे हैं।कंपनी पारेषण लाइन बिछाने के लिए उन्हें ले गई थी और उनका पासपोर्ट रख लिया है।

हजारीबागःझारखंड राज्य के कम से कम 36 मजदूर पिछले दो महीने से मध्य एशियाई देश तजाकिस्तान में फंसे हुए हैं और उन्होंने राज्य सरकार से अपनी सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों के संज्ञान में मामले को लाने वाले सामाजिक कार्यकर्ता सिकंदर अली ने बताया कि फंसे हुए मजदूर सोशल मीडिया के जरिये अपने परिवार से संवाद कर रहे हैं और उन्होंने आरोप लगाया है कि कंपनी पारेषण लाइन बिछाने के लिए उन्हें ले गई थी और उनका पासपोर्ट रख लिया है।

उन्होंने बताया कि मजदूरों का आरोप है कि उन्हें खराब खाना दिया जा रहा है और उनके पास रुपये बिल्कुल नहीं है। उन्होंने बताया फंसे हुए मजदूर पिछले साल 19 दिसंबर को तजाकिस्तान गए थे और भारत में काम करने वाली कंपनी के एजेंटों ने उन्हें अच्छी तनख्वाह देने का वादा किया था।

हजारीबाग की उपायुक्त नैंसी सहाय ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि मजदूरों के फंसे होने की शिकायत मिली है और उनको यथा शीघ्र लाने का प्रयास किया जा रहा है। 

Web Title: 36 Jharkhand labourers stranded in Tajikistan company took them to lay the line kept passport

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे