कोविड-19 के महाराष्ट्र में 3,595 और कर्नाटक में 1,108 नए मामले

By भाषा | Updated: September 16, 2021 20:56 IST2021-09-16T20:56:17+5:302021-09-16T20:56:17+5:30

3,595 new cases of Kovid-19 in Maharashtra and 1,108 in Karnataka | कोविड-19 के महाराष्ट्र में 3,595 और कर्नाटक में 1,108 नए मामले

कोविड-19 के महाराष्ट्र में 3,595 और कर्नाटक में 1,108 नए मामले

मुंबई/बेंगलुरु, 16 सितंबर कोविड-19 के महाराष्ट्र में 3,595 और कर्नाटक में 1,108 नए मामले सामने आए हैं। दोनों राज्यों के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली।

महाराष्ट्र में 3,240 रोगियों के संक्रमण मुक्त होने के बाद कुल स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 63,20,310 हो गई। वहीं 45 और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 1,38,322 हो गई।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में 49,342 रोगियों का उपचार चल रहा है। राज्य में स्वस्थ होने की दर 97.06 प्रतिशत और मृत्यु दर 2.12 प्रतिशत है। मुंबई में संक्रमण के 446 नए मामले सामने आए और दो रोगियों की मौत हो गई। इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 7,36,728 और मृतकों की संख्या बढ़कर 16,039 हो गई।

कर्नाटक में संक्रमण के 1,108 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 29,65,191 हो गई। वहीं 18 और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 37,555 पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

दिन में 809 मरीज संक्रमण मुक्त हुए और इसके साथ ही कुल स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 29,11,434 हो गई। राज्य में 16,174 रोगियों का उपचार चल रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 3,595 new cases of Kovid-19 in Maharashtra and 1,108 in Karnataka

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे