राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 3454 नये मामले, 85 और लोगों की मौत
By भाषा | Updated: May 27, 2021 19:51 IST2021-05-27T19:51:57+5:302021-05-27T19:51:57+5:30

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 3454 नये मामले, 85 और लोगों की मौत
जयपुर, 27 मई राजस्थान में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3454 नये मामले सामने आये है वहीं इस घातक संक्रमण से 85 और लोगों की मौत हो गई। चिकित्सा विभाग ने इसकी जानकारी दी ।
चिकित्सा विभाग की ओर से बृहस्पतिवार शाम को जारी आंकड़ों के अनुसार बीते चौबीस घंटे में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 3454 नये मामले आये है। नये मामलों में राजधानी जयपुर में 775, गंगानगर में 231, जोधपुर में 229, अलवर में 212, उदयपुर में 182, हनुमानगढ में 148, अजमेर-झुंझुनूं में 121-121, कोटा-पाली में 111-111, जैसलमेर में 108 नये मामले शामिल है।
आंकड़ों के अनुसार राज्य में संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में वृद्धि होने से उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कमी आयी है।
इस दौरान राज्य में 10,396 लोगों के ठीक हुए जिससे राज्य में अब तक 8,51,998 लोग इस संक्रमण से ठीक हो चुके है। अब राज्य में 71,099 कोरोना संक्रमित मरीज उपचाराधीन है। बुधवार को यह संख्या 78,126 थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।