अयोध्‍या विकास क्षेत्र के विस्‍तार में 343 राजस्‍व ग्राम शामिल

By भाषा | Updated: December 11, 2020 19:56 IST2020-12-11T19:56:35+5:302020-12-11T19:56:35+5:30

343 revenue villages included in the expansion of Ayodhya Development Zone | अयोध्‍या विकास क्षेत्र के विस्‍तार में 343 राजस्‍व ग्राम शामिल

अयोध्‍या विकास क्षेत्र के विस्‍तार में 343 राजस्‍व ग्राम शामिल

लखनऊ, 11 दिसंबर उत्तर प्रदेश सरकार ने अयोध्‍या के विकास क्षेत्र के विस्‍तार के लिए पहल की है। इस विस्‍तार में अयोध्‍या विकास क्षेत्र में अयोध्‍या के साथ गोंडा और बस्‍ती जिले के कुल 343 राजस्‍व ग्राम शामिल किये जाएंगे।

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ की अध्‍यक्षता में शुक्रवार को संपन्‍न हुई कैबिनेट की बैठक में इस सीमा विस्‍तार के प्रस्‍ताव को मंजूरी दे दी गई।

सरकारी प्रवक्‍ता के मुताबिक अयोध्‍या नगर निगम क्षेत्र और अयोध्‍या जिले की नगर पंचायत भदरसा के साथ ही गोंडा जिले की नगर पालिका परिषद नवाबगंज के संपूर्ण क्षेत्र समेत अयोध्‍या जिले के 154 राजस्‍व ग्राम, गोंडा जिले के 63 राजस्‍व ग्राम और बस्‍ती जिले के 126 राजस्‍व ग्रामों को शामिल किया गया है।

प्रवक्‍ता के मुताबिक अयोध्‍या विकास क्षेत्र में कुल 343 राजस्‍व ग्रामों को शामिल किया गया है।

मुख्‍यमंत्री योगी ने कहा है कि अयोध्‍या विकास क्षेत्र के सीमा विस्‍तार से इस क्षेत्र का सुनियोजित विकास संभव हो सकेगा।

उल्‍लेखनीय है कि कुछ माह पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अयोध्‍या में राम मंदिर निर्माण की आधारशिला रखी थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 343 revenue villages included in the expansion of Ayodhya Development Zone

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे