ओडिशा में स्थापित होंगे 34 बाल मित्र पुलिस थाने
By भाषा | Updated: October 26, 2021 20:41 IST2021-10-26T20:41:03+5:302021-10-26T20:41:03+5:30

ओडिशा में स्थापित होंगे 34 बाल मित्र पुलिस थाने
भुवनेश्वर, 26 अक्टूबर ओडिशा सरकार ने मंगलवार को राज्य के विभिन्न हिस्सों में बच्चों के अनुकूल 34 पुलिस थानों की स्थापना करने का फैसला किया। इसका उद्देश्य उन बच्चों पर से मानसिक तनाव को कम करना है जिन्हें किन्हीं कारणों से पुलिस थाना आना पड़ता है। यहां जारी आधिकारिक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई।
बयान के मुताबिक मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने 34 ऐसे पुलिस थानों- प्रत्येक जिले में एक- की स्थापना के प्रस्ताव को मंजूरी दी। उनके पास राज्य के गृह विभाग का भी पदभार है।
मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी बयान के मुताबिक बच्चों के अनुकूल प्रत्येक थाने में बच्चों के लिए बिस्तर, कुर्सी,मेज, खिलौने और प्राथमिक उपचार किट होंगे। इन थानों की दीवारों पर सूचना देने वाली तस्वीरें होंगी। वहां पर बच्चों को पढ़ने के लिए किताबें, पत्रिका और अखबार होंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।