गोवा में कोविड-19 के 32 व जम्मू-कश्मीर में 165 नए मामले सामने आए

By भाषा | Updated: November 10, 2021 20:14 IST2021-11-10T20:14:50+5:302021-11-10T20:14:50+5:30

32 new cases of Kovid-19 were reported in Goa and 165 in Jammu and Kashmir. | गोवा में कोविड-19 के 32 व जम्मू-कश्मीर में 165 नए मामले सामने आए

गोवा में कोविड-19 के 32 व जम्मू-कश्मीर में 165 नए मामले सामने आए

पणजी/श्रीनगर, 10 नवंबर गोवा में कम से कम 32 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं जबकि बुधवार को एक मरीज की मौत हो गयी। वहीं, जम्मू और कश्मीर में बुधवार को पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 165 नए मामले सामने आए।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि तटीय राज्य में महामारी के मामलों की संख्या बढ़कर 1,78,399 हो गयी है, जिसमें से 3,371 लोगों की मौत हो चुकी है। बुधवार को 22 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिलने के साथ ही स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,74,734 हो गयी है और राज्य में 294 मरीज कोविड-19 के उपचाराधीन हैं।

गोवा में कोविड-19 के आंकड़ें इस प्रकार हैं : संक्रमण के मामले 1,78,399, नए मामले 32, मृतकों की संख्या 3,371, संक्रमण मुक्त लोगों की संख्या 1,74,734, उपचाराधीन मरीजों की संख्या 294, जांच किए गए नमूनों की संख्या 14,95,561 है।

वही, जम्मू और कश्मीर में बुधवार को पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 165 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 333490 हो गई जबकि तीन और संक्रमितों की मौत के बाद मृतक संख्या 4448 पर पहुंच गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमण के नए मामलों में से 18 जम्मू मंडल जबकि 147 कश्मीर मंडल के हैं।

अधिकारियों ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में फिलहाल 1230 मरीज उपचाराधीन हैं और अब तक 327812 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 32 new cases of Kovid-19 were reported in Goa and 165 in Jammu and Kashmir.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे