उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 310 नए मामले, 50 और मरीजों की मौत

By भाषा | Published: June 16, 2021 08:14 PM2021-06-16T20:14:24+5:302021-06-16T20:14:24+5:30

310 new cases of corona virus infection in Uttar Pradesh, 50 more patients died | उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 310 नए मामले, 50 और मरीजों की मौत

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 310 नए मामले, 50 और मरीजों की मौत

लखनऊ, 16 जून उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 संक्रमित 50 और लोगों की मौत हो गई तथा 310 नए मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोविड-19 से 50 और लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में इस वायरस से अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 21963 हो गई है।

रिपोर्ट के अनुसार, सबसे ज्यादा 10 मौतें राजधानी लखनऊ में हुई हैं। इसके अलावा शाहजहांपुर में चार, झांसी, गाजीपुर और लखीमपुर खीरी में तीन-तीन, कुशीनगर, गोरखपुर, सोनभद्र, अयोध्या, संत कबीर नगर तथा बस्ती में दो-दो, बांदा, कन्नौज, अमरोहा, अलीगढ़, इटावा, गोंडा, हरदोई, प्रतापगढ़, मथुरा, पीलीभीत, बुलंदशहर, सहारनपुर, कानपुर नगर, मुजफ्फरनगर तथा मेरठ में कोविड-19 संक्रमित एक-एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है।

रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 310 नए मरीजों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है। सबसे ज्यादा 29 नए मरीज राजधानी लखनऊ में मिले हैं। इसके अलावा, मेरठ में 22, गाजियाबाद में 17, वाराणसी, मुजफ्फरनगर तथा प्रयागराज में 16-16, गोरखपुर में 14 तथा रायबरेली में 12 नए मरीजों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है।

राज्य में इस वक्त कोविड-19 के 6496 मरीजों का इलाज किया जा रहा है। पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में 286396 नमूनों की जांच की गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 310 new cases of corona virus infection in Uttar Pradesh, 50 more patients died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे