लाइव न्यूज़ :

लोकसभा चुनाव: स्मृति ईरानी, गौतम गंभीर, रविशंकर सहित 300 सांसद पहली बार लोकसभा के लिए निर्वाचित

By भाषा | Updated: May 24, 2019 21:07 IST

थिंक टैंक पीआरएस लेजिस्लेटिव रिसर्च के अनुसार पिछली यानी 16 वीं लोकसभा में 314 सांसद ऐसे थे जो पहली बार चुने गए थे। पीआरएस ने कहा कि 197 निवर्तमान सांसद फिर से निर्वाचित हुए हैं।

Open in App

नयी लोकसभा में 300 ऐसे सदस्य होंगे जो पहली बार सदन के लिए निर्वाचित हुए हैं। इनमें गौतम गंभीर, रविशंकर प्रसाद, स्मृति ईरानी, हंस राज हंस, सन्नी देओल जैसी चर्चित हस्तियां शामिल हैं। थिंक टैंक पीआरएस लेजिस्लेटिव रिसर्च के अनुसार पिछली यानी 16 वीं लोकसभा में 314 सांसद ऐसे थे जो पहली बार चुने गए थे। पीआरएस ने कहा कि 197 निवर्तमान सांसद फिर से निर्वाचित हुए हैं।

स्मृति ईरानी ने बड़ा उलटफेर करते हुए अमेठी में कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी को 55,120 मतों से पराजित कर दिया। दो बार की राज्यसभा सदस्य स्मृति को इससे पहले 2004 और 2014 में लोकसभा चुनावों में हार का मुंह देखना पड़ा था। भोपाल से विवादित भाजपा उम्मीदवार तथा मालेगांव विस्फोट की आरोपी प्रज्ञा ठाकुर ने कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह को हराया। क्रिकेट से राजनीति में आए गौतम गंभीर ने पूर्वी दिल्ली सीट पर कांग्रेस के अरविंदर सिंह लवली को करीब 3.91 लाख मतों से हराया।

केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सदस्य रविशंकर प्रसाद बिहार में पटना साहिब सीट से मैदान में थे। उन्होंने आम चुनाव में अपनी पहली जीत दर्ज करते हुए निवर्तमान सांसद और कांग्रेस उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा को करीब 2.84 लाख मतों से हराया। राष्ट्रीय राजधानी में भाजपा ने सभी सात सीटों पर अपना परचम लहराया। उत्तरी दिल्ली सीट पर भाजपा उम्मीदवार हंस राज हंस ने आप के गुगन सिंह को करीब 5.55 लाख मतों से हराया।

तमिलनाडु में द्रमुक नेता और राज्यसभा सदस्य कनिमोई ने थुथुकुडी सीट पर अपने भाजपा प्रतिद्वंद्वी को करीब 3.47 लाख मतों से हराया। मध्य प्रदेश की छिंदवाड़ा सीट पर मुख्यमंत्री कमलनाथ के पुत्र नकुल ने अपना पहला लोकसभा चुनाव जीता है। पश्चिम बंगाल में जाधवपुर सीट पर अभिनेत्री मिमी चक्रवर्ती ने भाजपा के अनुपम हाजरा को हराया। मिमी तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार थीं।

एक अन्य अभिनेत्री और बशीरहाट से तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार नुसरत जहां रुही ने भाजपा के साईंतन बसु को 3.50 लाख से अधिक के अंतर से हराया। पश्चिम बंगाल भाजपा के प्रमुख दिलीप घोष भी पहली बार लोकसभा पहुंचने वालों में शामिल हैं।

पंजाब के गुरदासपुर में बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल ने मौजूदा सांसद सुनील जाखड़ को 82,453 मतों से हराया। इसके अलावा, उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सत्यदेव पचौरी ने कांग्रेस के श्रीप्रकाश जायसवाल को हराकर कानपुर सीट जीत ली। भाजपा की रीता बहुगुणा जोशी और केशरी देवी पटेल ने क्रमशः इलाहाबाद और फूलपुर सीटों से जीत दर्ज की। अन्य विजेताओं में लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान के भाई पशुपति कुमार पारस और भाजपा के तेजस्वी सूर्य भी शामिल हैं।

टॅग्स :लोकसभा चुनावभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)स्मृति ईरानीगौतम गंभीररविशंकर प्रसाद
Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटVIDEO: कोहली ने ड्रेसिंग रूम में गौतम गंभीर को इग्नोर करने के बाद होटल में टीम इंडिया के केक कटिंग सेलिब्रेशन में नहीं लिया हिस्सा

क्रिकेटफिटनेस, फॉर्म और प्रभाव?, विराट को लेकर अटकलें ना लगाएं, क्या कोहली और रोहित 2027 वनडे विश्व कप में शामिल?, कोच सीतांशु कोटक ने दिया जवाब

क्रिकेटअरे ये हिटमैन रोहित शर्मा?, दुनिया के सबसे फिट खिलाड़ी, सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल, वीडियो

क्रिकेटद्रविड़ और पुजारा की जगह कौन लेगा?, इंग्लैंड में फेल नायर, 11 पारी में 27 की औसत से रन बनाए सुदर्शन?, नंबर-3 पर किसे खिलाएंगे कोच गंभीर

क्रिकेटबल्लेबाजी और गेंदबाजी नहीं करेगा कोच?, सुनील गावस्कर ने विवादों में घिरे गौतम गंभीर का बचाव करते कहा- टीम तैयार करेगा, मैदान पर चौके-छक्के नहीं लगाएगा

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई