उत्तराखंड में कोविड-19 के 296 नए मामले, 12 और लोगों की मौत

By भाषा | Updated: June 14, 2021 22:51 IST2021-06-14T22:51:08+5:302021-06-14T22:51:08+5:30

296 new cases of Kovid-19 in Uttarakhand, 12 more deaths | उत्तराखंड में कोविड-19 के 296 नए मामले, 12 और लोगों की मौत

उत्तराखंड में कोविड-19 के 296 नए मामले, 12 और लोगों की मौत

देहरादून, 14 जून उत्तराखंड में सोमवार को कोविड-19 के 296 नए मामले सामने आए तथा 12 और लोगों ने महामारी से दम तोड़ दिया। इसके साथ ही ब्लैक फंगस से पीड़ित एक और मरीज की मौत हो गई।

यहां स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, नए मामलों को मिलाकर प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 337175 हो चुकी है। नए मामलों में सर्वाधिक 76 कोविड मरीज देहरादून जिले में मिले जबकि हरिद्वार में 64, उत्तरकाशी में 37, उधमसिंह नगर में 24 और नैनीताल तथा अल्मोड़ा में 21-21 मामले सामने आए।

इसके अलावा, अब तक प्रदेश में कुल 6960 लोग महामारी से जान गंवा चुके हैं ।

प्रदेश में उपचाराधीन मामलों की संख्या 3908 है जबकि 320549 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं।

इस बीच, प्रदेश में ब्लैक फंगस या म्यूकरमाइकोसिस के 10 और मामले सामने आए जबकि एक और मरीज की इस बीमारी से मौत हो गई। प्रदेश में इस रोग के अब तक 400 मरीज मिल चुके हैं जिनमें से 67 की मृत्यु हो चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 296 new cases of Kovid-19 in Uttarakhand, 12 more deaths

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे