दिल्ली में कोविड-19 के 295 नये मामले सामने आये

By भाषा | Updated: January 15, 2021 18:18 IST2021-01-15T18:18:10+5:302021-01-15T18:18:10+5:30

295 new cases of Kovid-19 were reported in Delhi | दिल्ली में कोविड-19 के 295 नये मामले सामने आये

दिल्ली में कोविड-19 के 295 नये मामले सामने आये

नयी दिल्ली, 15 जनवरी दिल्ली में शुक्रवार को कोविड-19 संक्रमण के 295 नये मामले सामने आये, जो कि लगभग आठ महीनों में सबसे कम हैं। राष्ट्रीय राजधानी में इस महामारी के मामलों की कुल संख्या 6,31,884 हो गई है, जबकि संक्रमण की दर घटकर 0.44 प्रतिशत पर आ गई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

आधिकारिक आंकड़े के अनुसार दिल्ली में 26 अप्रैल को कोरोना वायरस के 293 मामले दर्ज किये गये थे।

अधिकारियों ने बताया कि इस महामारी से दस और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 10,732 पर पहुंच गई।

राष्ट्रीय राजधानी में उपचाराधीन मरीजों की संख्या पिछले दिन के मुकाबले कम होकर 2,795 पर आ गई। पिछले दिन उपचाराधीन मरीजों की संख्या 2,937 थी।

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक बुलेटिन के अनुसार गत दिवस 66,921 नमूनों की जांच की गई जिनमें से 295 नये मामले सामने आये हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 295 new cases of Kovid-19 were reported in Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे