दिल्ली में दो गुटों के बीच झड़प के मामले में 28 लोग हिरासत में लिये गए

By भाषा | Updated: October 16, 2021 22:38 IST2021-10-16T22:38:13+5:302021-10-16T22:38:13+5:30

28 people detained in connection with clash between two groups in Delhi | दिल्ली में दो गुटों के बीच झड़प के मामले में 28 लोग हिरासत में लिये गए

दिल्ली में दो गुटों के बीच झड़प के मामले में 28 लोग हिरासत में लिये गए

नयी दिल्ल, 16 अक्टूबर दक्षिण पश्चिम दिल्ली के डाबरी इलाके में मामूली विवाद को लेकर दो गुटों में हुई झड़प के मामले में पुलिस ने शनिवार को 28 लोगों को हिरासत में लिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि पुलिस को झड़प की जानकारी मिली जिसके बाद वह बिंदापुर जेजे कॉलोनी के पॉकेट-चार पहुंची। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामूली विवाद को लेकर दोनों पक्षों के लोगों के बीच लाठी-डंडे और तलवार से संघर्ष हुआ, जिसमें सात लोग घायल हुए हैं।

उन्होंने बताया कि उन्होंने इलाके में शांति व्यस्था भंग की और कानून व्यवस्था की समस्या उत्पन्न की।

पुलिस ने बताया कि मामले में भारतीय दंड संहिता के तहत हत्या की कोशिश, बलवा करने, खतरनाक हथियारों का इस्तेमाल करने, गैर कानूनी तरीके से एक जगह पर जमा होने सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 28 people detained in connection with clash between two groups in Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे