अंडमान में कोविड-19 के 28 नए मामले

By भाषा | Updated: June 19, 2021 12:17 IST2021-06-19T12:17:58+5:302021-06-19T12:17:58+5:30

28 new cases of Kovid-19 in Andaman | अंडमान में कोविड-19 के 28 नए मामले

अंडमान में कोविड-19 के 28 नए मामले

पोर्ट ब्लेयर, 19 जून अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह में कोविड-19 के 28 नए मामले आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 7,363 पर पहुंच गयी है। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि 27 नए मरीज संक्रमितों के सपंर्क में आए लोगों का पता लगाने के दौरान सामने आए और एक मामला हवाईअड्डे पर आए यात्री का है। केंद्र शासित प्रदेश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से किसी की भी मौत न होने के कारण मृतकों की संख्या 127 पर बनी हुई है।

उन्होंने बताया कि इस अवधि के दौरान 24 और लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं जिससे अब तक संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या 7,128 हो गयी है। केंद्र शासित प्रदेश में 108 मरीज कोविड-19 के उपचाराधीन हैं जिनमें से 104 दक्षिण अंडमान जिले और चार उत्तर तथा मध्य अंडमान जिले में हैं। निकोबार में महामारी का कोई मामला न होने के कारण वह कोविड-19 से मुक्त है।

अंडमान और निकोबार में कोविड-19 के कुल 4,00,211 नमूनों की जांच हो चुकी है और संक्रमण दर 1.84 प्रतिशत है। अभी तक 1,36,622 लोगों ने कोविड-19 रोधी टीका लगवा लिया है।

इस बीच, केंद्र शासित प्रदेश के सूचना, प्रचार और पर्यटन सचिव ने शुक्रवार शाम को पत्रकारों से कहा कि लिटल अंडमान द्वीप में कोविड-19 के मामलों का पता चलने के कारण इस द्वीप समूह में संक्रमण के मामले अचानक बढ़े हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 28 new cases of Kovid-19 in Andaman

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे