सिक्किम में कोरोना वायरस संक्रमण के 278 नए मामले, 5 और मरीजों की मौत
By भाषा | Updated: May 25, 2021 17:35 IST2021-05-25T17:35:36+5:302021-05-25T17:35:36+5:30

सिक्किम में कोरोना वायरस संक्रमण के 278 नए मामले, 5 और मरीजों की मौत
गंगटोक, 25 मई सिक्किम में कोरोना वायरस संक्रमण के 278 नए मामले सामने आए और महामारी से पांच और मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही कुल मामले बढ़कर 13,511 हो गए और मृतकों की संख्या 237 पर पहुंच गई।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंगलवार को जारी एक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई।
बुलेटिन के अनुसार राज्य में अभी 3,370 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि 9,692 लोग ठीक हो चुके हैं।
इसके अनुसार सिक्किम में अभी तक 1,11,529 कोविड-19 नमूनों की जांच की जा चुकी है जिनमें से 940 की जांच पिछले 24 घंटों में की गई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।