केरल में कोविड-19 के 26,685 नए मामले, उपचाराधीन मरीजों की संख्या लगभग दो लाख हुई

By भाषा | Updated: April 24, 2021 19:53 IST2021-04-24T19:53:38+5:302021-04-24T19:53:38+5:30

26,685 new cases of Kovid-19 in Kerala, the number of patients undergoing treatment is about two lakhs. | केरल में कोविड-19 के 26,685 नए मामले, उपचाराधीन मरीजों की संख्या लगभग दो लाख हुई

केरल में कोविड-19 के 26,685 नए मामले, उपचाराधीन मरीजों की संख्या लगभग दो लाख हुई

तिरुवनंतपुरम, 24 अप्रैल केरल में शनिवार को कोविड-19 से 73 स्वास्थ्यकर्मियों सहित 26,685 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई। इसके साथ ही राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर लगभग 1.98 लाख हो गई है।

केरल सरकार ने बताया कि राज्य में अब तक 13,77,186 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है।

सरकार के मुताबिक गत 24 घंटे के दौरान राज्य में 25 और लोगों की जान संक्रमण से गई है जिन्हें मिलाकर यहां महामारी से कुल 5,080 लोगों की मौत हो चुकी है।

मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने लोगों से सतर्क रहने और संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए एहतियाती उपायों में ढिलाई न बरतने की अपील की है।

विजयन ने संवाददाताओं से कहा कि सरकार ने आज निजी अस्पतालों के प्रबंधन से बात की और उन्होंने सरकार के साथ सभी तरह का सहयोग करने का भरोसा दिया है।

सरकार ने बताया कि गत 24 घंटे में 7,067 मरीज ठीक हुए हैं जिन्हें मिलाकर अब तक 11,73,202 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

इस वक्त राज्य में 1,98,576 मरीजों का उपचार चल रहा है।

सरकार ने बताया कि गत 24 घंटे में 1,31,155 नमूनों की जांच की गई जिनमें संक्रमण की दर 20.35 प्रतिशत रही।

सरकारी विज्ञप्ति के मुताबिक सबसे अधिक 3,767 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि कोझिकोड जिले में हुई। एर्णाकुलम में संक्रमण के 3,320 नए मामले आए। मलाप्पुरम, त्रिशूर, तिरुवनंतपुरम और कोट्टयम जिले में भी करीब 2000-2000 नए मरीज मिले।

विज्ञप्ति के मुताबिक नए मामलों में 259 संक्रमित व्यक्ति राज्य के बाहर से आए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 26,685 new cases of Kovid-19 in Kerala, the number of patients undergoing treatment is about two lakhs.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे