लाइव न्यूज़ :

बिहार में 260 पुलिस कर्मियों को किया गया सेवा से बर्खास्त, 644 पुलिसकर्मियों पर की गई कड़ी है कार्रवाई

By एस पी सिन्हा | Updated: May 27, 2025 14:57 IST

Bihar Police:फरार कर्मियों की सूची तैयार कर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करें। इन निर्देशों के बाद पुलिस महकमे में हलचल मच गई है।

Open in App

Bihar Policeबिहार पुलिस मुख्यालय इन दिनों एक्शन मोड पर है। अपराधियों के साथ साथ पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई की जा रही है। मुख्यालय की ओर से लगातार पुलिसकर्मियों के लिए कई आदेश जारी किए जा रहे हैं। इसी कडी में भ्रष्टाचार और लापरवाही बरतने के आरोप में 260 पुलिस कर्मियों को सेवा से बर्खास्त कर दिया है।

साथ ही 644 पुलिसकर्मियों पर कड़ी कार्रवाई भी की गई। जारी अधिसूचना में बताया गया है कि किस तरीके से 85 पुलिसकर्मी जो शराबबंदी कानून के उल्लंघन, बालू खनन में भ्रष्टाचार और भूमि विवाद में उल्लंघन, बालू खनन में भ्रष्टाचार और भूमि विवाद में उगाही को लेकर साक्ष्य मिले थे, जिसके आधार पर इन सभी को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। 

सरकार ने भूमि संबंधी मामले और भ्रष्टाचार के मामलों में लापरवाही के मामलों में 644 पदाधिकारियों के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई की गई है, जिनके खिलाफ की सेवा में लापरवाही बरतने के आरोप लगे थे। अधिसूचना में कहा गया है कि बिहार सरकार ने जीरो टॉलरेंस की नीति को अपनाते हुए नवंबर तक मद्य निषेध अधिनियम के क्रियान्वयन में कोताही, बालू के अवैध खनन और परिवहन में संलिप्तता सहित कई आरोप में कार्रवाई की जा रही है। सरकार ने जिन गैजेट पदाधिकारियों के खिलाफ अनुशासनिक कार्यवाही और विभागीय कार्यवाही शुरू की है, उसकी कुल संख्या 38 है, जिसमें से 2 आईपीएस अधिकारी है।

अधिसूचना में बताया गया है कि जिन नॉन-गैजेटेड पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों के विरुद्ध अनुशासनिक कार्यवाही और विभागीय कार्रवाई शुरू की गई है उनकी संख्या 606 है, जिनमें से 260 पुलिसकर्मियों को बर्खास्त कर दिया गया है। इसके पहली बार अनुशासनहीनता के आरोप में 175 पुलिस कांस्टेबल को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। इनमें से क़रीब 167 वो सिपाही हैं, जिनकी अभी ट्रेनिंग ही चल रही थी।

दरअसल, डीजीपी विनय कुमार ने कहा है कि पुलिस सेवा में लापरवाही और गैरहाजिरी अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सूत्रों की मानें तो कई अन्य जिलों में भी कई पुलिसकर्मी लंबे समय से फरार चल रहे हैं। इस पर डीजीपी ने सभी संबंधित एसएसपी-एसपी को निर्देश दिया है कि फरार कर्मियों की सूची तैयार कर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करें। इन निर्देशों के बाद पुलिस महकमे में हलचल मच गई है।

अब यह तय है कि सेवा से लंबे समय तक गायब रहने वाले पुलिसकर्मियों को अब निलंबन के बाद सीधी बर्खास्तगी झेलनी होगी। विभागीय कार्यवाही भी तेज कर दी गई है।

टॅग्स :Bihar Policeनीतीश कुमारNitish Kumar
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतBihar: उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने विपक्षी दल राजद को लिया निशाने पर, कहा- बालू माफिया की छाती पर बुलडोजर चलाया जाएगा

भारतबिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान गायब रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील

भारतरेपो दर में कटौती से घर के लिए कर्ज होगा सस्ता, मांग बढ़ेगी: रियल एस्टेट