छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 26 नए मामले

By भाषा | Updated: September 22, 2021 23:41 IST2021-09-22T23:41:37+5:302021-09-22T23:41:37+5:30

26 new cases of Kovid-19 in Chhattisgarh | छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 26 नए मामले

छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 26 नए मामले

रायपुर, 22 सितंबर छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 26 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही राज्य में बुधवार तक कोविड-19 की चपेट में आने वालों की कुल संख्या 10,05,146 हो गई है।

राज्य में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आज संक्रमण के 26 नए मामले आए हैं। इनमें रायपुर से दो, दुर्ग से दो, राजनांदगांव से दो, बालोद से एक, महासमुंद से चार, गरियाबंद से दो, बिलासपुर से तीन, रायगढ़ से एक, कोरबा से दो, जांजगीर-चांपा से दो, जशपुर से एक, कोंडागांव से दो और कांकेर से दो मामले हैं।

उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 10,05,146 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिनमें से 9,91,283 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हो गए हैं। राज्य में 300 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में वायरस से संक्रमित 13,563 लोगों की मौत हुई है।

राज्य के रायपुर जिले में सबसे अधिक 1,57,917 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है। जिले में कोरोना वायरस संक्रमित 3,139 लोगों की मौत हुई है।

राज्य के बेमेतरा जिले में छह छात्रों में कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद राज्य शासन ने राज्य के सभी निजी और शासकीय स्कूलों में दिशानिर्देशों का पूरी तरह पालन करने का निर्देश दिया है।

राज्य के जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों ने बताया कि लोक शिक्षण संचालनालय से सभी संभागीय संयुक्त संचालक और जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर कहा गया है कि पूर्व में भी सभी शासकीय और अशासकीय विद्यालयों में कक्षा पहली से 12वीं तक के कक्षाओं के लिए निर्देश दिए गए थे। सभी संबंधित अधिकारियों को फिर से निर्देशित किया गया है कि विद्यालय संचालन में केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर जारी कोरोना संक्रमण से बचाव के निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें।

बेमेतरा जिले के साजा शहर स्थित एक सरकारी स्कूल में छह छात्रों के संक्रमित होने की पुष्टि के बाद उस स्कूल को तथा करीब के एक अन्य स्कूल को रविवार तक बंद रखने का फैसला किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 26 new cases of Kovid-19 in Chhattisgarh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे