महाराष्ट्र में 2.6 लाख सरकारी स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड का टीका प्रथम चरण में लगाया जाएगा

By भाषा | Updated: December 9, 2020 20:18 IST2020-12-09T20:18:17+5:302020-12-09T20:18:17+5:30

2.6 lakh government health workers in Maharashtra to be given Kovid vaccine in first phase | महाराष्ट्र में 2.6 लाख सरकारी स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड का टीका प्रथम चरण में लगाया जाएगा

महाराष्ट्र में 2.6 लाख सरकारी स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड का टीका प्रथम चरण में लगाया जाएगा

मुंबई, नौ दिसंबर महाराष्ट्र में चिकित्सकों एवं नर्सों सहित स्वास्थ्य क्षेत्र के करीब 2.6 लाख सरकारी कर्मियों को प्रथम चरण में कोविड-19 का टीका लगाया जाएगा। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने टीकाकरण की तैयारियों के लिए बुधवार को प्रथम समीक्षा बैठक की, जिसमें टीके के भंडारण एवं परिवहन की व्यवस्था, लाभार्थियों की सूची को अंतिम रूप देने और टीकाकरण केंद्रों की स्थापना पर चर्चा की गई।

स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘राज्य में स्वास्थ्य क्षेत्र में करीब 2.6 लाख कर्मी काम कर रहे हैं, जिन्हें पहले चरण में टीका लगाया जाएगा। सरकार के ‘को-विन’ पोर्टल पर करीब 16,245 कर्मचारियों ने पंजीकरण कराया है। ’’

यह पोर्टल प्राथमिकता आधार पर टीकाकरण किए जाने वाले कर्मियों का डेटाबेस बनाने के लिए स्थापित किया गया है।

अधिकारी ने कहा, ‘‘टीकाकरण के लाभार्थियों में पुलिस, होम गार्ड, अर्द्धसैनिक बल, राज्य एवं केंद्रीय रिजर्व बल तथा 50 वर्ष से अधिक उम्र के और पहले से किसी अन्य बीमारी से पीड़ित लोग भी शामिल किए गए हैं। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘टीकाकरण चुनाव आयोग की प्रणाली की तर्ज पर किया जाएगा। पहले चरण में टीका लगाए जाने वाले लोगों की सूची तैयार की जाएगी। चयनित लोगों को टीकाकरण के दौरान पहचान पत्र पेश करना होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 2.6 lakh government health workers in Maharashtra to be given Kovid vaccine in first phase

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे