Tamil Nadu Coronavirus Update: तमिलनाडु में कोरोना के 25 नए मामले आए सामने, राज्य में अब तक 1267 लोग हो चुके हैं संक्रमित

By सुमित राय | Updated: April 16, 2020 14:53 IST2020-04-16T14:53:39+5:302020-04-16T14:53:39+5:30

तमिलनाडु में गुरुवार को 25 नए केस सामने आने के बाद राज्य में कोरोना वायरस की चपेट में अब तक 1267 लोग आ चुके है।

25 new COVID-19 cases reported in Tamil Nadu today, total number of positive cases to 1267, says CM K. Palanisamy | Tamil Nadu Coronavirus Update: तमिलनाडु में कोरोना के 25 नए मामले आए सामने, राज्य में अब तक 1267 लोग हो चुके हैं संक्रमित

तमिलनाडु में अब तक 1267 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsस्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार तमिलनाडु में 4 लोगों की मौत हो गई है और 118 लोग ठीक हो चुके हैं।अब तक पूरे देश में कोरोना वायरस से संक्रमण के कुल 12380 मामले सामने आ चुके हैं।

कोरोना वायरस का कहर तमिलनाडु में लगातार बढ़ता जा रहा है और राज्य में गुरुवार को 25 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद तमिलनाडु में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1267 हो गई है।

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलानीसामी ने बताया, "आज राज्य में कोरोना वायरस के 25 नए केस सामने आए, जिसके बाद राज्य में कुल सकरात्मक मामलों की संख्या बढ़कर 1267 हो गई है।"

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की वेबसाइट पर दिए गए आंकड़ों के अनुसार तमिलनाडु में अब तक कोरोना वायरस के 1242 मामले दर्ज किए गए हैं और इस महामारी से राज्य में 14 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 118 लोग ठीक भी हो चुके हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अब तक पूरे देश में कोरोना वायरस से संक्रमण के कुल 12380 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से 1488 लोग ठीक हो चुके हैं और 414 लोगों की इस महामारी से मौत हो गई है। जबकि एक व्यक्ति देश से बाहर जा चुका है। भारत में कोरोना वायरस के कुल 10477 एक्टिव केस मौजूद हैं।

दुनियाभर में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 20.88 लाख पहुंच गई है और 1.34 लाख लोगों ने इस महामारी से अपनी जान गंवा दी है। दुनियाभर में अब तक 5.15 लोग कोरोना वायरस से ठीक भी हो चुके हैं।

Web Title: 25 new COVID-19 cases reported in Tamil Nadu today, total number of positive cases to 1267, says CM K. Palanisamy

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे