तिरुवनंतपुरम/अमरावती/भुवनेश्वर, 24 मार्च केरल में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,456 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 11,10,257 हो गई जबकि 10 रोगियों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 4,527 तक पहुंच गई है।
वहीं, आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 585 नए मामले जबकि ओडिशा में 170 नए मरीज सामने आए।
केरल की स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने कहा कि प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान 56,740 नमूनों की जांच की गई है और संक्रमण की दर 4.33 प्रतिशत है। अब तक कुल 1,28,10,707 नमूनों की जांच की जा चुकी है।
उन्होंने कहा कि राज्य में कुल 10,80,803 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। 24,268 का इलाज चल रहा है।
इस बीच, आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 585 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,95,121 हो गई है। राज्य में नौ दिसंबर के बाद यह संक्रमितों की एक दिन में सर्वाधिक संख्या है।
सरकारी बुलेटिन के अनुसार राज्य में बुधवार सुबह नौ बजे से पहले के 24 घंटों के दौरान चार रोगियों की मौत हुई है, जिसके बाद मृतकों की संख्या 7,197 हो गई है। 251 लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 8,84,978 हो गई है। 2,946 लोग अब भी संक्रमित हैं।
उधर, ओडिशा में 170 और लोगों को वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 3,39,246 हो गई है। मृतकों की संख्या अब भी 1,919 है। 3,36,266 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। 1,008 रोगियों का इलाज चल रहा है।
वहीं, महाराष्ट्र के नागपुर में महामारी फैलने के बाद से बुधवार को एक दिन में संक्रमण के सबसे अधिक 3,717 नए मामले सामने आए हैं। जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 2,03,488 हो गई है। दिनभर में 40 रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 4,737 हो गई है। अब तक 1,65,179 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। उपचाराधीन रोगियों की संख्या 33,572 है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।