हरियाणा में कोविड-19 के 2,427 नए मामले, सात मरीजों की मौत
By भाषा | Updated: November 9, 2020 22:40 IST2020-11-09T22:40:11+5:302020-11-09T22:40:11+5:30

हरियाणा में कोविड-19 के 2,427 नए मामले, सात मरीजों की मौत
चंडीगढ़, नौ नवंबर हरियाणा में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,427 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,85,231 हो गयी। इसके अलावा सात और मरीजों की मौत होने से राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 1,919 हो गयी।
राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दैनिक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई।
बुलेटिन के अनुसार, संक्रमण से फतेहाबाद में तीन, सिरसा में दो और गुरुग्राम और चरखी दादरी जिले में एक-एक मरीज की मौत हुई।
बुलेटिन के अनुसार, जिन जिलों में सोमवार को संक्रमण के सर्वाधिक मामले सामने आए उनमें गुरुग्राम के 697, फरीदाबाद के 570 और हिसार के 283 मामले शामिल हैं।
राज्य में अभी 16,717 लोगों का इलाज चल रहा है और स्वस्थ होने की दर 89.94 प्रतिशत है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।