यूक्रेन-रूस युद्ध संकट के बीच भारत लौटे 242 छात्र, चेहरे पर दिखी खुशी, कहा- वहां का माहौल ठीक नहीं...

By अनिल शर्मा | Updated: February 24, 2022 09:13 IST2022-02-23T06:39:22+5:302022-02-24T09:13:18+5:30

उड़ान संख्या एआई 1946 देर रात करीब 11 बजकर 40 मिनट पर यहां इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरी। इसने कीव में बोरिस्पिल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से शाम करीब छह बजे (भारतीय समयानुसार) उड़ान भरी थी।

242 students returned to India in the midst of Ukraine-Russia war crisis said there atmosphere is not good | यूक्रेन-रूस युद्ध संकट के बीच भारत लौटे 242 छात्र, चेहरे पर दिखी खुशी, कहा- वहां का माहौल ठीक नहीं...

यूक्रेन-रूस युद्ध संकट के बीच भारत लौटे 242 छात्र, चेहरे पर दिखी खुशी, कहा- वहां का माहौल ठीक नहीं...

Highlightsउड़ान संख्या एआई 1946 देर रात करीब 11 बजकर 40 मिनट पर यहां इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरीइनमें से अधिकतर छात्र यूक्रेन में एमबीबीसी की पढ़ाई कर रहे हैंएक छात्रा ने कहा, यूक्रेन में बदलते हालात के बीच भारतीय दूतावास ने हमें देश छोड़ने को कहा था

नयी दिल्लीः यूक्रेन-रूस के युद्ध संकट के बीच यूक्रेन में पढ़ रहे भारतीय छात्र मंगलवार रात देश वापिस लौट आए। एयर इंडिया की विशेष विमान 242 भारतीय छात्रों को 11 बजकर 40 मिनट पर दिल्ली हवाई अड्डे पहुंची। विमान को 10.15 पर पहुंचना था लेकिन देरी की वजह से वह लगभग 12 बजे दिल्ली लैंड किया। 

छात्र रूस और पूर्वी यूरोप देशों के बीच बढ़ रहे तनाव के चलते अपने देश लौटकर खुश हैं। इनमें से अधिकतर छात्र यूक्रेन में एमबीबीसी की पढ़ाई कर रहे हैं। अभिभावक भी  इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अपने बच्चों का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। एक अभिभावक ने कहा, "मेरी बेटी यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई करती है,मैं बेहद ख़ुश हूं कि वह वापस आ रही है, हम काफी घबरा गए थे।"

छात्र भी अपनों के बीच लौटकर काफी खुश हैं। यूक्रेन से लौटे छात्रों ने कहा कि वहां का माहौल अच्छा नहीं है। एक छात्र ने बताया, "मैं यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई कर रहा हूं। भारत पहुंच कर राहत महसूस कर रहा हूं, परिवार वालों को भी परेशानी हो रही थी अब वे ख़ुश हैं।"  यूक्रेन से लौटे मेडिकल के छात्र शिवम चौधरी ने कहा, वहां का माहौल ठीक है लेकिन जो बाते सामने आ रही है उसके मद्देनज़र हम भारत वापस आ गए हैं।

उड़ान संख्या एआई 1946 देर रात करीब 11 बजकर 40 मिनट पर यहां इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरी। इसने कीव में बोरिस्पिल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से शाम करीब छह बजे (भारतीय समयानुसार) उड़ान भरी थी। विमानन कंपनी ने भारतीयों को लाने के लिए एक बोइंग 787 विमान का परिचालन किया, जिसने सुबह यूक्रेन के लिए उड़ान भरी थी।

 अधिकारियों ने बताया कि विमान में करीब 242 यात्री सवार थे। यूक्रेन से यहां हवाई अड्डे पर उतरने के बाद एमबीबीएस के 22 वर्षीय छात्र अनिल राप्रिया ने कहा, मुझे अपने देश में लौटकर खुशी हो रही है। उसने हवाई अड्डे पर उतरने के बाद फोन पर कहा, यूक्रेन में बदलते हालात के बीच भारतीय दूतावास ने हमें देश छोड़ने को कहा था, जिसके बाद मैं अभी भारत पहुंचा। कीर्तन कलाठिया, नीरव पटेल, विनीत पटेल और कृष राज भी उन छात्रों में शामिल हैं, जो यूक्रेन से दिल्ली पहुंचे हैं।

राज ने कहा, हम सभी चेरनिव्त्सी में बुकोविनियन स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी (बीएसएमयू) में पढ़ते हैं। हमने अपने कॉलेज के अधिकारियों को सूचित किया है कि हम जा रहे हैं और कक्षाएं अब ऑनलाइन होंगी। चेरनिव्त्सी में हालात ठीक हैं, क्योंकि यह सीमा क्षेत्र से काफी दूर है।

 रांची निवासी अपूर्वा भूषण ने कहा, हमें हमारे आधिकारिक व्हाट्सऐप ग्रुप पर भारतीय दूतावास का परामर्श मिला था। इसमें कहा गया था कि यूक्रेन में मौजूदा स्थिति को देखते हुए छात्रों को अस्थायी रूप से देश छोड़ देना चाहिए, इसलिए हमने सलाह का पालन किया और वहां से चले आए। 

Web Title: 242 students returned to India in the midst of Ukraine-Russia war crisis said there atmosphere is not good

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे