दिल्ली में सेना के अस्पताल में 24 लोग निकले कोरोना पॉजिटिव, ITBP के भी 45 जवान संक्रमित
By निखिल वर्मा | Updated: May 5, 2020 15:49 IST2020-05-05T15:25:59+5:302020-05-05T15:49:42+5:30
भारत में अब तक कोरोना वायरस के 46 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं और 1568 लोगों की मौत हुई है. सामान्य लोगों के अलावा डॉक्टर, नर्स और पुलिस कर्मी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं.

लोकमत फाइल फोटो
दिल्ली में सेना के आर आर अस्पताल में सशस्त्र बलों के सेवारत और सेवानिवृत कर्मियों समेत 24 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। इसमें दो मेडिकल ऑफिसर, 3 नर्सिंग ऑफिसर और सेना के कुछ जवान भी शामिल हैं। अधिकारियों ने बताया कि इन सभी को दिल्ली छावनी स्थित सेना के बेस अस्पताल भेज दिया गया है।
वहीं दिल्ली में ही भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के 45 जवान संक्रमित मिले हैं। इनमें से 43 दिल्ली की आंतरिक सुरक्षा में तैनात थे। वहीं, दो जवान दिल्ली पुलिस के साथ कानून एवं व्यवस्था बनाने की ड्यूटी में थे।
#UPDATE 24 patients, including serving & retired military personnel & dependents, admitted in Army Hospital (Research and Referral) all from Oncology Department have tested positive for the virus and shifted to Base Hospital in Delhi Cantt: Colonel Aman Anand, Army Spokesperson https://t.co/191JHonQgD
— ANI (@ANI) May 5, 2020
बीएसएफ में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 67 हुए
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 67 हो गए हैं। सबसे ज्यादा मामले दिल्ली बटालियन और त्रिपुरा से रिपोर्ट हुए हैं। दिल्ली में बल के कर्मियों को जामिया नगर में कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने की ड्यूटी पर तैनात किया गया था।
बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि त्रिपुरा में बल के एक शिविर से कोविड-19 के 13 नए मामले रिपोर्ट हुए हैं। इनमें 10 कर्मी और एक जवान के परिवार के तीन सदस्य (पत्नी और दो बच्चे) शामिल हैं। उन्होंने बताया कि सीमावर्ती राज्य त्रिपुरा से सामने आए मामलों की संख्या अब 24 है। बीएसएफ की दिल्ली इकाई में 41 मामले रिपोर्ट हुए हैं।
दिल्ली में कोविड-19 के 349 नए मामले सामने आए, आंकड़ा 4,900 के करीब पहुंचा
दिल्ली में सोमवार को कोविड-19 के 349 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 4,898 पहुंच गई। राज्य सरकार के हवाले से यह जानकारी मिली। दिल्ली सरकार ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को कोविड-19 संक्रमण के कारण एक भी मौत नहीं हुई। दिल्ली में अब तक 64 लोग इस संक्रमण के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं।