हिंदू राव अस्पताल में कोविड-19 के 23 मरीज बिना सूचित किए चले गए : एनडीएमसी महापौर

By भाषा | Published: May 8, 2021 02:46 PM2021-05-08T14:46:17+5:302021-05-08T14:46:17+5:30

23 patients of Kovid-19 went to Hindu Rao Hospital without informing: NDMC Mayor | हिंदू राव अस्पताल में कोविड-19 के 23 मरीज बिना सूचित किए चले गए : एनडीएमसी महापौर

हिंदू राव अस्पताल में कोविड-19 के 23 मरीज बिना सूचित किए चले गए : एनडीएमसी महापौर

नयी दिल्ली, आठ मई कोविड-19 के कम से कम 23 मरीज अधिकारियों को सूचित किए बगैर 19 अप्रैल से छह मई के बीच उत्तर एमसीडी द्वारा संचालित बाड़ा हिंदूराव अस्पताल से चले गए।

एनडीएमसी महापौर जय प्रकाश ने शनिवार को बताया कि उत्तर दिल्ली नगर निगम द्वारा संचालित हिंदू राव राष्ट्रीय राजधानी में नगर निकाय का सबसे बड़ा अस्पताल है। अस्पताल में कोरोना वायरस के मरीजों के लिए 250 बिस्तर आरक्षित हैं और दिल्ली सरकार की कोरोना ऐप के अनुसार कोई भी बिस्तर अभी खाली नहीं है।

प्रकाश ने कहा, ‘‘23 मरीज किसी को सूचित किए बगैर 19 अप्रैल से छह मई के बीच अस्पताल से चले गए। कुछ मरीज भर्ती होने पर बिना सूचना दिए ही चले जाते हैं क्योंकि उन्हें संभवत: कहीं ओर बेहतर सुविधाएं मिल जाती हैं। दिल्ली सरकार के अस्पतालों में भी यह हो रहा है।’’

महापौर ने कहा कि उन्होंने ऐसे मरीजों के बारे में दिल्ली पुलिस को सूचित किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 23 patients of Kovid-19 went to Hindu Rao Hospital without informing: NDMC Mayor

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे