पंजाब में कोविड-19 के 225 नए मामले, आठ और मौत

By भाषा | Updated: January 30, 2021 23:18 IST2021-01-30T23:18:23+5:302021-01-30T23:18:23+5:30

225 new cases of Kovid-19 in Punjab, eight more deaths | पंजाब में कोविड-19 के 225 नए मामले, आठ और मौत

पंजाब में कोविड-19 के 225 नए मामले, आठ और मौत

चंडीगढ़, 30 जनवरी पंजाब में शनिवार को 225 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया, जिससे राज्य में कोविड-19 के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1,73,084 हो गई, जबकि बीमारी से आठ और मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,609 हो गई। मेडिकल बुलेटिन में यह जानकारी सामने आई है।

बुलेटिन में कहा गया है कि राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 2,184 है।

मोहाली में 38, लुधियाना में 32 और बठिंडा में 27 मामले सामने आए हैं।

बुलेटिन में कहा गया है कि पिछले दिन ठीक होने के बाद 146 रोगियों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई, जिससे ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,65,291 हो गई।

इसमें कहा गया है कि छह गंभीर मरीज वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं, जबकि 86 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं।

राज्य में अब तक 44,63,437 नमूनों की जांच हो चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 225 new cases of Kovid-19 in Punjab, eight more deaths

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे