Chhattisgarh: दो अलग-अलग मुठभेड़ों में 22 नक्सली ढेर, एक जवान भी शहीद, मुठभेड़ जारी
By रुस्तम राणा | Updated: March 20, 2025 14:19 IST2025-03-20T14:11:36+5:302025-03-20T14:19:09+5:30
छत्तीसगढ़ में दो अलग-अलग मुठभेड़ों में बीजापुर जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) का एक जवान शहीद हो गया और 22 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं।

Chhattisgarh: दो अलग-अलग मुठभेड़ों में 22 नक्सली ढेर, एक जवान भी शहीद, मुठभेड़ जारी
रायपुर: गुरुवार को छत्तीसगढ़ में दो अलग-अलग मुठभेड़ों में बीजापुर जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) का एक जवान शहीद हो गया और 22 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं। माओवादी विरोधी अभियान के तहत बीजापुर और दंतेवाड़ा जिलों के सीमावर्ती इलाकों में गंगालूर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत एक संयुक्त टीम तैनात की गई थी।
गुरुवार सुबह 7 बजे से माओवादियों और सुरक्षा बलों के बीच लगातार गोलीबारी की सूचना मिली थी। मुठभेड़ स्थल पर 18 नक्सलियों के शव बरामद किए गए। बीजापुर पुलिस ने बताया कि सुरक्षा बलों ने हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है, जबकि मुठभेड़ और तलाशी अभियान अभी भी जारी है। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में एक अन्य स्थान पर गोलीबारी के बाद चार नक्सलियों के शव बरामद किए गए।
नक्सलियों ने किया आईईडी विस्फोट
पुलिस ने बताया कि सुरक्षा बलों की एक टीम उस समय बाल-बाल बच गई, जब छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में नक्सलियों ने गुरुवार सुबह एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) विस्फोट किया।
उन्होंने बताया कि विस्फोट में सुरक्षाकर्मियों को कोई गंभीर नुकसान नहीं पहुंचा है, लेकिन एक अधिकारी समेत दो पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए इलाके से बाहर निकाल लिया गया है। पुलिस ने बताया कि विस्फोट सुबह करीब तीन बजे हुआ, जब विशेष कार्य बल (एसटीएफ) और छत्तीसगढ़ पुलिस डीआरजी का संयुक्त दल नक्सल विरोधी अभियान चला रहा था
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार पिछले सप्ताह छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में 17 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया था। बीजापुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) जितेंद्र कुमार यादव ने संवाददाताओं को बताया, "बीजापुर जिले में सत्रह नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया। आत्मसमर्पण करने वाले सभी नक्सली प्रतिबंधित माओवादी संगठन की गंगालूर क्षेत्र समिति में विभिन्न पदों पर सक्रिय थे।"