आंध्र में पिछले एक दिन में संक्रमण के 2,100 नए मामले, नगालैंड में किसी की मौत नहीं

By भाषा | Published: July 5, 2021 08:27 PM2021-07-05T20:27:11+5:302021-07-05T20:27:11+5:30

2,100 new cases of infection in Andhra in last one day, no death in Nagaland | आंध्र में पिछले एक दिन में संक्रमण के 2,100 नए मामले, नगालैंड में किसी की मौत नहीं

आंध्र में पिछले एक दिन में संक्रमण के 2,100 नए मामले, नगालैंड में किसी की मौत नहीं

अमरावती/कोहिमा, पांच जुलाई आंध्र प्रदेश में पिछले एक दिन में जहां संक्रमण के 2,100 नए मामले सामने आए वहीं, नगालैंड में महामारी से किसी की मौत नहीं हुई। आंध्र प्रदेश में सुबह नौ बजे तक पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,100 नए मामले सामने आए, 26 और मरीजों की मौत हो गई तथा 3,435 लोग ठीक हो गए।

राज्य में अभी कोविड-19 के 33,964 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में अब तक संक्रमण के 19,05,023 मामले सामने आ चुके हैं और 18,58,189 लोग ठीक हो चुके हैं। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, अब तक महामारी से 12,870 मरीजों की मौत हो चुकी है।

वहीं, पूर्वोत्तर के राज्य नगालैंड में संक्रमण के 40 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 25,559 हो गए। स्वास्थ्य बुलेटिन में बताया गया कि महामारी की दूसरी लहर में लगातार दूसरे दिन कोविड-19 से किसी की मौत नहीं हुई। राज्य में अभी 1,192 मरीज उपचाराधीन हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 2,100 new cases of infection in Andhra in last one day, no death in Nagaland

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे