ठाणे (महाराष्ट्र), 11 अगस्त महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 के 210 नए मामले सामने आने के बाद जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,47,153 हो गई है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि ये नए मामले मंगलवार को सामने आए। उन्होंने बताया कि 10 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद जिले में मृतक संख्या बढ़कर 11,143 हो गई। जिले में कोविड-19 मृत्यु दर 2.03 प्रतिशत है।
इस बीच, एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी पालघर जिले में कोविड-19 के मामले बढ़कर 1,33,783 हो गए हैं तथा मृतक संख्या 3,217 है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।